News Details
News image

Extension lecture on 19.10.2022


Posted on 20/10/2022

पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में आयोजित किया गया केंद्रीय जैव प्रौघौगिकी के वैज्ञानिक प्रोफेसर अविनाश बजाज का एक्सटेंशन लेक्चर:- राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के प्राचार्य डॉ एमके गुप्ता के सफल नेतृत्व में महाविद्यालय, विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए नियमित शिक्षण के अतिरिक्त भी अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है । इसी श्रंखला में दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को केंद्रीय जैव प्रौघौगिकी फरीदाबाद के वैज्ञानिक प्रोफेसर अविनाश बजाज को महाविद्यालय में एक्सटेंशन लेक्चर के लिए आमंत्रित किया गया था। प्रोफेसर बजाज मुख्य रूप से कैंसर रिसर्च, जीन थेरेपी और इफेक्टिव ड्रग डिलीवरी जैसे अनुसंधान कार्यों से जुड़े हैं । आज के एक्सटेंशन लेक्चर का विषय "एन इंटीग्रेटीड अप्रोच टू साइंस" रहा। इस लेक्चर में 150 विद्यार्थी और विज्ञान संकाय के सभी फैकल्टी मेंबर शामिल रहे। सर्वप्रथम बायो टेक्नोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शालिनी मल्होत्रा के साथ डीन फैकल्टी ऑफ़ साइंस श्रीमती अरुण लेखा, प्रोफेसर तरुण अरोड़ा, प्रोफेसर राजेश कुमार ने डॉ अविनाश बजाज को सम्मान स्वरूप एक पौधा भेंट किया और उनका स्वागत किया। अपने वक्तव्य में डॉ अविनाश बजाज ने विद्यार्थियों को मुख्य रूप से उच्च शिक्षा ग्रहण करने व अनुसंधान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा किए गए सभी प्रश्नों का सरल भाषा में उत्तर देकर उन्हें विज्ञान में अनुसंधान के महत्व के विषय में समझाया तथा अनुसंधान के लिए विज्ञान के विभिन्न विभागों को एक साथ कार्य करने को आज के समय की मांग बताया।महाविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर श्री अमित अरोड़ा डॉ अविनाश बजाज के साथ अपनी पीएचडी का अनुसंधान कर रहे हैं जोकि महाविद्यालय के लिए एक गर्व का विषय है । अंत में प्राचार्य डॉ एमके गुप्ता व श्रीमती अरुण लेखा ने प्रोफेसर बजाज का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी महाविद्यालय से जुड़े रहने और महाविद्यालय के फैकल्टी मेंबर का अनुसंधान में मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया।