News Details
News image

Aazaadi ka amrit mahotsav


Posted on 29/10/2021

पं. जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद तथा एनएचपीसी लिमिटेड, फरीदाबाद के संयुक्त तत्त्वावधान में *आजादी के अमृत महोत्सव* के उपलक्ष्य में दिनाँक 29.10.2021 (शुक्रवार) को *सत्यनिष्ठा के साथ आत्मनिर्भरता* विषय पर अन्तर्महाविद्यालयी निम्नलिखित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । 1. वाद-विवाद प्रतियोगिता 2. निबन्ध लेखन प्रतियोगिता 3.पत्रक निर्माण (पोस्टर मेकिंग) प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद के प्राचार्य डॉ एम.के. गुप्ता जी के निर्देशन में उपरोक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । माननीय प्राचार्य महोदय महाविद्यालय और विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए भविष्य में भी एनएचपीसी से सहयोग की आकांक्षा जताई । एनएचपीसी , फरीदाबाद के निदेशक श्री संजीव यादव जी विद्यार्थियों को संबोधित किए और भविष्य में भी महाविद्यालय की बेहतरी के लिए अपने संस्थान के प्रयासों को जारी रखने का आश्वासन दिया । डॉ जोरावर इन सारी प्रतियोगिताओं के प्रभारी थे और बहुत ही सफलता पूर्वक सारी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया । इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । 'सत्यनिष्ठा के साथ आत्मनिर्भरता' विषय पर काफी सुलझे अंदाज में वाद-विवाद किया । वाद-विवाद के निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ नीर कंवल और डॉ अंशु नैय्यर थीं। इन्होंने अपने नीर-क्षीर विवेक से वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता को चुना । प्रथम विजेता अनुज दलाल ( एम ए , अंग्रेजी, द्वितीय वर्ष ) , द्वितीय विजेता सागर सिंह ( बी ए , प्रथम वर्ष ) और तृतीय विजेता अजय ( बी ए , प्रथम वर्ष ) रहे । डॉ निधि गुप्ता , सुश्री पूजा गौड़ और सुश्री अंशु भट्ट के सहयोग से निबंध-लेखन और पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया । निबंध-लेखन प्रतियोगिता के प्रथम विजेता चिराग (बी ए , प्रथम वर्ष), द्वितीय विजेता अनुज दलाल ( एम ए , अंग्रेजी , द्वितीय वर्ष), तृतीय विजेता सानिया मौर्या ( बी. एस सी. , प्रथम वर्ष) रहे । पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के प्रथम विजेता दिविशा गुप्ता ( बी.एस सी. मेडिकल, प्रथम वर्ष, ) द्वितीय विजेता अंकित ( बी.एस सी. , कंप्यूटर साइंस, प्रथम वर्ष), तृतीय विजेता चारु ( बी कॉम, प्रथम वर्ष) रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के विभिन्न प्राध्यापक अमृता श्री, श्री गिरिराज, श्रीमती मोना, श्री विवेकानंद, श्री संजीव, श्री हरवंश, श्रीमती पूनम, श्रीमती निशा, श्रीमती योगवती, श्रीमती निशा शर्मा, श्रीमती पूजा का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा । कार्यक्रम को समाप्त करते हुए महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राजपाल ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।