News Details
News image

NCC cadets at Red Fort in Group Song Competition.


Posted on 27/08/2022

*नेहरू कॉलेज की कैडेट ने सामूहिक-गान में लाल किले पर परचम लहराया* नेहरू कॉलेज, फरीदाबाद के प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार गुप्ता जी के संरक्षण में महाविद्यालय के एनसीसी नेवल कैडेट् करिश्मा ने लाल किले पर आयोजित 76वें स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण समारोह के अवसर पर देश भक्ति के सामूहिक गान एवं राष्ट्रीय गान में भाग लिया। इस समारोह में शामिल होने के लिए अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर कैडेट्स का चुनाव किया गया था। जिसमें एनसीसी निदेशालय के 1 एच आर नेवल पीएचएचपी और चंडीगढ़ से फरीदाबाद इकाई से हमारे कॉलेज के नेवल कैडेट् करिश्मा का चुनाव किया गया। इनकी ट्रेनिंग पहले जालंधर में 15 दिनों के लिए हुआ और उसके बाद 10 दिनों के लिए दिल्ली में हुआ। इस समारोह में गुणवत्ता प्रदर्शन करने के लिए रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से कैडेट करिश्मा को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। करिश्मा के साथ-साथ निश्चय ही हमारे महाविद्यालय के लिए भी यह गौरव का क्षण है। एनसीसी नेवल फरीदाबाद इकाई के सीओ विवेक कुमार जी के नेतृत्व और एनसीसी इंचार्ज अमृता श्री व डॉ विवेकानंद के मार्गदर्शन में हमारे महाविद्यालय के कैडेट राष्ट्रीय स्तर पर दिनोंदिन श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार गुप्ता जी ने कैडेट करिश्मा को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की और एनसीसी इंचार्ज का भी उत्साहवर्धन किया ।