Events and Activities Details
Event image

Celebrated Empowerment Day On 19.10.2020


Posted on 20/10/2020

सशक्तिकरण दिवस 19.10.20 आज दिनांक 19 अक्तूबर 2020 को राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद में सशक्तिकरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती रेनू भाटिया ने महाविद्यालय की ICC (आतंरिक शिकायत समिति) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्रीमती रेनू भाटिया ने ICC की हेल्पलाइन iccgcfbd@gmail.com की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने महाविद्यालय की दो और हेल्पलाइन की भी उद्घोषणा की। सभी छात्राओं की समस्या निवारण हेतु womencellgcfbd@gmail.com तथा सभी छात्र-छात्राओं के लिए सुझाव/समस्या/सहायता हेल्पलाइन studentcaregcfbd@gmail.com हेल्पलाइन आरम्भ की गयी हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री ओ. पी. रावत ने मुख्य अतिथि श्रीमती रेनू भाटिया तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती रीता यादव का स्वागत किया। कार्यक्रम का आरम्भ दोनों अतिथितियों द्वारा माँ सरस्वती नमन एवं वृक्षारोपण द्वारा हुआ। डॉ. रुचिरा खुल्लर ने महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान विषयक बुनियादी प्रश्न उठाये तथा इस सन्दर्भ में एक स्वस्थ तथा परस्पर प्रगतिशील समाज की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। श्रीमती रेनू भाटिया ने ICC की संरचना, नियमावली तथा इसके महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं के योगदान तथा महत्वपूर्ण भूमिका के उदहारण देते हुए कहा कि आज, जब महिलाऐं हर प्रकार के कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रही हैं तो उनकी पूर्ण सुरक्षा, सहयोग तथा सम्मान सुनिश्चित करना हम में से हर-एक का कर्तव्य है। साथ ही उन्होंने इस समिति व इसके प्रावधानों को ज़िम्मेदारी से प्रयोग करने की सलाह दी। महाविद्यालय की ICC की सदस्य, इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ एंड रिसर्च की श्रीमती रीता यादव ने POSH (कार्यक्षेत्र में यौन उत्पीड़न विरोधी अधिनियम) की व्याख्या की तथा इस समिति में अपने सम्पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। ICC समिति की कन्वीनर श्रीमती अरुण लेखा ने सभी अतिथियों, महाविद्यालय प्रशासन तथा सहयोगियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर श्रीमती तरुण अरोरा, श्रीमती मीनाक्षी रावत, डॉ. शालिनी शर्मा, श्रीमती निशा तेवतिया, डॉ. दीपिका कालों, डॉ. राजेश, डॉ. जोरावर सहित 50 से अधिक प्राध्यापक उपस्थित थे। वीमेन सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ. नीर कँवल मणि ने मंच संचालन किया। महाविद्यालय के फेसबुक पेज पर सशक्तिकरण दिवस की लाइव कवरेज की गयी तथा यह कवरेज महाविद्यालय के YouTube चैनल पर उपलब्ध होगी।