Events and Activities Details |
HINDI DIWAS CELEBRATION
Posted on 13/09/2024
दिनांक 13.09.2024 को राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्य डॉ
सी.एस वसिष्ठ के संरक्षण और डॉ. प्रतिभा चौहान के संयोजन में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुषमा गुप्ता ,फरीदाबाद की प्रसिद्ध कहानीकार की शानदार उपस्थिति रहीं।दीपशिखा प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता मे 9 महाविद्यालय के 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल के रूप मे डॉ.रिचा श्रीवास्तव , डॉ. राजेश कुमारी,डॉ. अंकित कौशिक,डॉ.जोरावर सिंह रहे। मुख्य अतिथि महोदया डॉ .सुषमा गुप्ता ने बताया कि जिंदगी जीने का सलीका साहित्य देता है इसलिये विद्यार्थियों को अधिक से अधिक साहित्यिक किताबें पढ़नी चाहिए।प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार तनीषा , राजकीय महाविद्यालय तिगाँव ,द्वितीय पुरस्कार सारिका राजकीय महिला महाविद्यालय फरीदाबाद,सिद्धि सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल,सलोनी राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद ने तृतीय पुरस्कार मीनू सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल,आशु राजकीय महाविद्यालय बल्लभगढ और प्रोत्साहन पुरस्कार दीपांशी को दिया गया कार्यक्रम संयोजिका डॉ. प्रतिभा चौहान ने विद्धार्थियों को हिन्दी भाषा के साँस्कृतिक महत्व से अवगत कराया।मंच संचालन डॉ.पूनम अहलावत ने व वेन्यू प्रबंधन में निशा रानी ने ,रजिस्ट्रेशन में उषा, ललिता, प्रमिला ने महत्वपूर्ण दायित्व निभाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी काउंसिल सदस्य डॉ.सबीना सिंह, डॉ. कमला चौधरी, डॉ.दिनेश जून ,डॉ. मोनिशा डॉ. रेणु,डॉ.ज्योत्सना,डॉ उपासना डॉ.शैलेशवर कौशिक और ड्यूटी के अनुसार लगे सभी प्राध्यापक गण सुमन जून ,संगीता, निशा,चारु, तेवतिया, मनोज, अनु खन्ना, नीरज ,हरवंश,विशाल और एन.एस.एस के समस्त विद्धार्थियों व हिन्दी विभाग ने मह्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
|