Events and Activities Details
Event image

Golden Jubilee Celebration


Posted on 10/10/2020

हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि कालेज-स्कूल शिक्षा का मंदिर होते है, जहां गुरूजनों के माध्यम से मनुष्य को जिंदगी में आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है और जो छात्र अपने जीवन में अपने गुरूजनों का सम्मान करते है वह जिंदगी में ऊंचे मुकाम हासिल करते है इसलिए भारतीय संस्कृति में गुरू को भगवान का दर्जा दिया गया है इसलिए सभी को अपने गुरूजनों के बताए मार्ग पर चलकर उनका अनुसरण करना चाहिए। श्री रावत आज सेक्टर-16ए स्थित पं. जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। सर्वप्रथम श्री रावत ने कॉलेज के प्रांगण में घुसते ही चौखट पर माथा टेका और कॉलेज के अंदर प्रवेश किया। इस मौके पर उन्होंने कॉलेज द्वारा छात्रों के लिए शुरू की गई फेसबुक ट्विटर और यूट्यूब पढ़ाई की शुरुआत का शुभारंभ किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि उनके कैरियर की शुरूआत इसी कॉलेज से हुई थी और 1993 में उनको यहां से छात्र यूनियन का प्रधान चुना गया था और आज उन्हें इस कालेज की गोल्डन जुबली वर्षगांठ पर मुख्यातिथि शामिल होने का अवसर मिला, जो उनके जीवन का सबसे अच्छा लम्हा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मनोहर सरकार में शिक्षा स्तर को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, आज सरकारी स्कूलों व कालेजों में निजी स्कूल व कालेजों की तर्ज पर सुविधाएं उपलबध करवाई जा रही है ताकि बच्चों को बेहतर एजुकेशन मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर कहा जाए कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आए है तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। इस मौके पर कालेज के प्रिंसिपल ओपी रावत ने कालेज में व्याप्त समस्याओं के बारे में श्री रावत को विस्तारपूर्वक बताया, उनकी समस्याएं सुनने के बाद विधायक रावत ने कहा कि इस मामले में वह मुख्यमंत्री से मिलकर कालेज में व्याप्त सभी समस्याओं को दूर करवाने का प्रयास करेंगे क्योंकि इस कालेज में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा सहित जिले के कई मंत्री व विधायकों ने अपनी शिक्षा पूरी की है इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि इस कालेज में व्याप्त समस्याओं को दूर किया जाए और इसे आधुनिक व आकर्षक बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाए। इस दौरान विधायक नयनपाल रावत ने अपने गुरूजनों को शीष झुकाकर नमन करके उनका मुंह मीठा कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य ओ.पी. रावत व कॉलेज काउंसिल सदस्य डा. नरेन्द्र कुमार, डा. राजपाल, डा. मीनाक्षी भाद्र्वाज, श्रीमती अरूण लेखा, डा. रूचिरा खुल्लर व डॉ. नीर कंवल ने मुख्य अतिथि विधायक नयन पाल रावत को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधा भेंट किया और उनका आभार जताया। इस अवसर पर डा. सतीश कुमार, ज्ञान कौशिक, लक्ष्मण तंवर एडवोकेट, सुखबीर लाला आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।