Events and Activities Details
Event image

Online quiz competition conducted by red ribbon club


Posted on 04/09/2020

राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के रेड रिबन क्लब, यूथ रेड क्रॉस तथा एनएसएस इकाई द्वारा एचआईवी एड्स विषय पर एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ ओ पी रावत के निर्देशन में आयोजित इस ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों के ज्ञान तथा जिज्ञासा का परीक्षण किया गया। प्रतियोगिता के आयोजक रेड रिबन क्लब, एनएसएस तथा यूथ रेड क्रॉस प्रभारी डॉ राकेश पाठक ने बताया कि हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी देना तथा उन्हें जागरूक करना है। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय छात्र शुभम ने प्रथम तथा दुष्यंत पाराशर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों विद्यार्थियों को बी के हॉस्पिटल की एचआईवी एड्स काउंसलिंग यूनिट द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया। महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।