Events and Activities Details |
Skill Development Program
Posted on 13/04/2022
नेहरु महविद्ध्यालय के सभी संकायों के छात्रों को सूचित किया जाता है कि स्किल क्लब इंडिया व नेहरु महविद्ध्यालय के बीच समझौता ज्ञापन के तहत , स्किल क्लब इण्डिया हमारे विद्ध्यर्थियों को विभिन्न छेत्रों में ट्रेनिंग करा कर उन की प्रॉपर प्लेसमेंट करायेगा।इस के लिये 15 अप्रैल को ऑनलाइन टेस्ट लिया जायेगा।जो भी छात्र छात्रा इस फ्री ट्रेनिंग के द्वारा प्लेसमेंट लेना चाहते हैं वो उपर्युक्त फोरम को भर कर registration करा दें।
|