Events and Activities Details
Event image

Poster making competition by Computer Department dated 15.04.2024


Posted on 07/05/2024

आज दिनांक 15 अप्रैल 2024 को ङा रुचिरा खुलर प्रिंसिपल जीसी फरीदाबाद के निर्देशन में कंप्यूटर विभाग द्वारा इंटर कॉलेज पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्याक्रम की मुख्या अतिथि डॉक्टर नीलम दहिया रही। प्रतियोगिता में फरीदाबाद के विभिन्न कॉलेजों जैसे डीएवी, केएल मेहता ,अग्रवाल कॉलेज, नेहरू कॉलेज, गवर्नमेंट कॉलेज मोहना , गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, गवर्नमेंट कॉलेज तिगांव से 77 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया । प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को पांच विषय जैसे आईओटी ,मशीन लर्निंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर थ्रेटस, क्रिप्टोकरंसी दिए गए । डॉक्टर पूनम एचओङी कंप्यूटर साइंस ने डॉक्टर नीलम दहिया का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। छात्रों ने पूरे उत्साह से बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया एवं बहुत सुंदर पोस्टर बनाएं।जजमेंट पैनल में डॉक्टर नीलम दहिया के साथ मैडम रंजीता ,मैडम सोनिका, डॉ रजनी खन्ना एवं डॉक्टर पूनम स्वयं रही । प्रथम द्वितीय एवं तृतीय को कैश प्राइज से विभूषित किया गया। प्रतियोगिता स्थल पर कंप्यूटर विभाग के सभी प्राध्यापक डॉ रजनी खन्ना, डॉक्टर रुचिका, डॉक्टर कल्पना, मैडम अनु खन्ना ,मैडम रिचा बंसल ,डॉ राधा , डॉ रितु, डॉक्टर इशा ,डॉ निधि ,डॉ सुमन, डॉ सीमा ,मैडम रश्मि ,मैडम शालू एवं सुरेंद्र जी उपस्थित रहे।