Events and Activities Details |
Placement Cell
Posted on 13/01/2022
राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्य ड़ॉ एम के गुप्ता जी के सरंक्षण में 17 जनवरी 2022 को BYJUS व प्लेसमेंंट सेल के संयुक्त तत्वाधान में govt .jobs की prepration के लिये ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन सुबह 10.45 पर किया जायेगा।सभी विभागाध्तक्षों व प्रोफेसरस से अनुरोध है कि महविद्ध्यालय के PG व UG के 2nd year व final year के सभी ग्रुप्स में विद्धयार्थिर्यो को सूचित अवश्य करें और attend करने के लिये प्रोत्साहित करें।
|