Events and Activities Details |
Tree plantation dated 04/01/2021
Posted on 21/01/2021
आज दिनांक 4 जनवरी 2021 को राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की संध्या पारी में श्रीमती सविता डूडेजा जी ने प्राचार्य श्री महेंद्र कुमार गुप्ता जी के दिशा निर्देश अनुसार वृक्षारोपण किया गया जिसमें विद्यार्थियों को "पेड़ बचाओ-जीवन बचाओ" व "पेड़ एक-फायदे अनेक" के तहत वृक्षों की देखभाल के लिए शपथ भी दिलाई गई इस दौरान प्राचार्य श्री महेंद्र कुमार गुप्ता जी श्रीमती सविता डूडेजा जी सहित समस्त संध्या पारी का स्टाफ मौजूद रहा।
|