Events and Activities Details |
Hindi Diwas
Posted on 18/09/2025
दिनांक 15 सितंबर 2025 को पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में डॉक्टर रुचिरा खुल्लर के निर्देशन में हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 20 विद्यार्थियों ने अपनी अपनी कविताएं प्रस्तुत की ।प्राचार्य महोदया ने दीपशिखा प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों को हिंदी बोलने और हिंदी में पत्राचार करने के लिए प्रेरित किया और उनको बताया कि माननीय शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों के कर्मचारियों को हिन्दी में ही आवश्यकरुप पत्राचार करना होगा, अगर नहीं किया तो यह दंडनीय अपराध होगा । हिंदी विभाग अध्यक्षा डॉ.प्रतिभा चौहान जी ने भी विद्यार्थियों को अपनी अपनी वक्तव्य शैली और लेखन शैली को विकसित करने के लिए प्रेरित किया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया बी. ए हिंदी ऑनर्स प्रथम वर्ष की छात्रा प्रिया और द्वितीय पुरस्कार एम. ए हिंदी प्रथम वर्ष के छात्र ललित भारद्वाज को और तृतीय पुरस्कार बी. ए मनोविज्ञान ऑनर्स की छात्रा उपासना को दिया गया।
कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. पूनम अहलावत ने बखूबी किया और काव्य पाठ के वक्तओं व श्रोताओं का उत्साह बनाए रखा । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मीनाक्षी रावत, अंकित कौशिक, डॉ. हरबंस चौधरी डॉ विशाल, डॉ निशा तेवतिया, डॉ. चारू शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
|