Events and Activities Details
Event image

Health checkup camp


Posted on 30/01/2021

राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कैंप के दौरान रेड क्रॉस यूनिट के सहयोग से मानवता हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। एनएसएस तथा यूथ रेड क्रॉस यूनिट द्वारा आयोजित इस शिविर का आयोजन प्राचार्य डॉ मोहिंदर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में हुआ। शिविर प्रभारी डॉ राकेश पाठक ने बताया कि इस शिविर में 100 स्वयं सेवकों तथा 30 स्टाफ सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें रक्त जांच, ब्लड प्रेशर, हृदय गति, शुगर आदि का परीक्षण शामिल है। डॉ राकेश पाठक के अनुसार इस शिविर में आगामी दिनो मे भी अनेक महत्वपूर्ण गतिविधियां आयोजित की जाएगी। डॉ दुर्गेश ने मानवता हॉस्पिटल से आयी हुई मेडिकल टीम का स्वागत किया तथा उन्हें समाज सेवा के कार्यों में तत्पर रहने के लिए उनका धन्यवाद किया। मेडिकल टीम में डॉ पवन, डॉ जितेंद्र यादव, डॉ सी एस चौहान, डॉ नाज़ तथा मानवता हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ उस्मानी शामिल थे। डॉ राकेश पाठक ने सभी का धन्यवाद करते हुए बताया कि भविष्य में भी एनएसएस तथा यूथ रेड क्रॉस द्वारा विद्यार्थियों तथा समाज हित में लगातर कार्य किए जाते रहेंगे। आज के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में श्याम शर्मा, अनमोल, सूरज, रमन, जय कुमार, राहुल वर्मा, अरुणा, नीति, नेहा, अभिषेक, अंकित, तनुज, मोहित, विशाल, देवानंद, मयंक आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।