| Events and Activities Details |
Sports National Seminar
Posted on 23/12/2025
राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद जिले के सबसे बड़े और नामचीन राजकीय महाविद्यालय में उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा द्वारा प्रायोजित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिस के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार के कार्यालय के मीडिया-मुख्य मीडिया सलाहकार एवं प्रवक्ता श्री राजीव जेटली जी नें शिरक्त की। राष्ट्रीय स्तर की इस संगोष्ठी के दौरान बतौर मुख्य-वक्ता पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ से पधारे प्रोफेसर ड़ॉ.राजीव चौधरी जी रहे। प्रोफेसर ड़ॉ.राजीव चौधरी जी नें अपने वक्तव्य के माध्यम से उच्चतर शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों को योग एवं शारीरिक व्यायामों से तनावमुक्त करनें की प्रक्रिया को बख़ूबी समझाते हुए कहा कि "मानव जीवन में तनाव सबको है, जिसको योग एवं व्यायाम से कम करते हुए जीवन की अनेक परेशानियों से बचा जा सकता है और प्रसन्न रह कर कार्यस्थल पर सकारात्मक माहौल बनाया जा सकता है, जो सभी के लिए हितकारी है... "
श्री राजीव जेटली जी नें वर्तमान सरकार की शिक्षा नीतियों पर बल देते हुए कहा कि उच्चतर शिक्षा विभाग महाविद्यालयों और विश्विद्यालयों में अध्यनरत छात्रों को उच्च स्तरीय सुविधाओं को प्रदान करने के लिए प्रयासरत है जिससे एक सशक्त और शिक्षित समाज का निर्माण किया जा सके। इस मौके पर बतौर अतिथि मौजूद रहे एडवोकेट मुकेश पत्रावत जी नें कहा कि शिक्षा मानव जीवन को श्रेष्ठ मार्ग दिखाती है जिससे राष्ट्र के भविष्य का निर्माण होता है। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश भर से 75 प्रतिभागियों नें हिस्सा लिया और अपने शोधपत्रों को मंच से साँझा किया जिसकी विवेचना सनातन धर्म महाविद्यालय से पधारे डॉ.राजबीर सिंह, राजकीय महाविद्यालय तिगांव से पधारे ड़ॉ. संजीव कुमार और राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत ड़ॉ. वीना सिंह और ड़ॉ. कविता सैनी नें की। समापन समारोह के अवसर पर श्री शेर सिंह, सेवानिवृत्त ISS बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे जिन्होंने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरण किये और बतौर मुख्यातिथि अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा किसी भी देश को फर्श से अर्श ले जाती है क्योंकि शिक्षित व्यक्ति देश मजबूत कड़ी होता है। विषय-वक्ताओं के रूप में प्रोफेसर डॉ. सुभाष जी, राजकीय महाविद्यालय, गुरुग्राम से और डॉ. हुमा कयूम एन. सी.आर.टी. दिल्ली से अपने व्याख्यान सहित हाज़िर रहीं और दर्शकों को अपने ज्ञान भंडार से रूबरू करवाया।
समापन समारोह के अवसर पर अतिथि के रूप में मौजूद रहे श्री बिजेंद्र कबीरा जी नें शिक्षित होने के साथ-साथ रोज़गार के अवसरों पर बल देते कहा कि स्वयं के उद्योग लगकर देश के अन्य नागरिकों को भी रोज़गार दिया जा सकता है जिसके लिए हरियाणा सरकार कौशल विश्विद्यालयों की नीवं रख चुकी है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीया प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर जी की और डॉ.विमलप्रकाश गौतम जी नें बड़ी ही कुशलता से संयोजन किया जिसकी सभी नें ख़ूब प्रशंसा की। इस अवसर पर ड़ॉ. विमलप्रकाश गौतम, डॉ. वीना सिंह एवं हृतिका गौतम द्वारा लिखित पुस्तक "Yoga In Physical Education का भी विमोचन भी मुख्य अतिथि एवं मौजूद अतिथियों द्वारा किया गया।
इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्देश्य और भी सार्थक हुआ जब स्पोर्ट्स पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित अपनी किताबों की स्टॉल से प्रतिभागियों को अपने शोधपत्रों के साथ साथ क़िताब छपवाने का अवसर दिया गया। इस समस्त आयोजन में डॉ.वीना सिंह, डॉ.कविता सैनी, डॉ.सुषमा सिंह, डॉ.सीता डागर और ड़ॉ. रविंद्र सिंह आदि नें मुख्य भूमिका निभाई और मंच का संचालन ड़ॉ.जोरावर सिंह और ड़ॉ.रेणु यादव नें किया।
अंत में ड़ॉ.विमलप्रकाश गौतम नें सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
|