Events and Activities Details
Event image

NSS Camp


Posted on 05/01/2022

सात दिवसीय NSS कैम्प का फ़तेहपुर बिल्लौच में आयोजन। राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के प्राचार्य श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता जी के दिशानिर्देशन में सात दिवसीय NSS कैम्प का शुभारंभ फ़रीदाबाद के फ़तेहपुर बिल्लौच गाँव में प्रारंभ किया गया।हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय संध्या महाविद्यालय फ़रीदाबाद को पहली बार NSS की यूनिट मिली। जिसका प्रभारी डॉ दुर्गेश शर्मा को बनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रामलाल जी ( रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर) ने बच्चो का हौंसला बढ़ाया। कोरोना से बचाव और NSS के कार्यो के बारे में बच्चो को जागरूक किया। प्राचार्य श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता जी ने स्वमं को आयोजक मानते हुए गांव के प्रबुद्ध लोगो का बुके देकर स्वागत व् धन्यवाद व्यक्त किया। प्राचार्य जी ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा की कोरोना की रोकथाम के लिए सफ़ाई व जागरूकता ही बड़ा उपाय है बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने अपने विचारों को भी साँझा किया। कार्यक्रम में प्राचार्य जी के साथ आए अन्य साथियों श्री राजपाल सिंह जी , श्री नरेंद्र कुमार जी, श्रीमति उपासना जी, श्रीमति सुमन जून जी, श्री भगवान दास जी, श्री विपिन शर्मा जी, श्री गिरिराज जी ने बारी बारी बच्चों का हौंसला बढ़ाया और NSS के प्रति कार्यरत रहने के साथ साथ कैंप के सफल आयोजन की बधाई व् शुभकामनाये दी। सभी ने NSS प्रभारी डॉ दुर्गेश शर्मा जी की तारीफ करते हुए कहा की किसी भी काम को आसान बनाने के लिए कठिन लग्न व मेहनत की आवश्यकता होती है जिसका उदहारण खुद NSS प्रभारी दुर्गेश है जिन्होंने कम समय में इतने अच्छे कार्यक्रम का आयोजन किया विद्यार्थियों के बीच रहकर वो विद्यार्थियों का मार्गदर्शन टीचर बनकर नहीं एक साथी बनकर कर रहे है कार्यक्रम व NSS प्रभारी डॉ दुर्गेश जी ने बताया कि कैंप में 50 विद्यार्थियों(30 लड़के + 20 लड़कियों) को शामिल किया गया है गांव के 10 अन्य लोगो ( 5 लड़के + 5 लड़कियों) को कैंप में शामिल किया गया है उन्होंने बताया की कैंप में स्वच्छता पखवाड़ा, कोरोना बचाव, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी बचाओ, जल बचाओ अभियान, भ्रूण हत्या की रोकथाम, पर्यावरण बचाओ, ट्रैफ़िक रूल का पालन करने, डिजिटल इंडिया जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरुक किया जायेगा साथ ही कैंप में बच्चो के लिए विभन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी, कैंप फायर के दौरान नए कार्यक्रम भी आयोजित होंगे गांव के प्रबुद्ध लोगो ने प्राचार्य व् अन्य अतिथियों का स्वागत किया श्री राकेश वर्मा जी ने बताया की राजकीय संध्या महाविद्यालय की NSS इकाई कोरोना नियमो का पालन करते हुए सात दिवसीय कैम्प लगा रही है जिसकी उन्हें व् गांव वाले लोग भी खुश है श्री मकरंद शर्मा जी ने बताया की वो भी इसी महाविद्यालय के छात्र रहे है और इस कैंप से ना केवल विद्यार्थियों को बल्कि गांव के आमजन को भी लाभ मिलेगा कैंप के प्रथम दिन "सोनी चौपाल" की साफ सफाई की गई और विद्यार्थियों को NSS के सात दिवसीय कैंप की जानकारी देकर अवगत कराया गया