Events and Activities Details |
Closing Ceremony Zonal Youth Festival 2021-22.
Posted on 16/12/2021
दिनांक, 16 दिसंबर 2021 को तीन दिवसीय जोनल युवा समारोह, फरीदाबाद का धूमधाम से समापन किया गया । आज मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव जी कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन कर के किए। सभी विद्यार्थियों को प्रेणादायक संदेश देते हुए श्री यादव जी बोले आप कॉलेज लाइफ के एक-एक पल का सदुपयोग करें।
राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार गुप्ता जी ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो और शाल देकर स्वागत किया । डॉ गुप्ता जी सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया । अपने महाविद्यालय के सभी स्टाफ को बधाई भी प्रेषित किया और धन्यवाद भी ज्ञापित किया कि उन्होंने पूरे तीन दिन अथक परिश्रम कर के जोनल युवा समारोह, फरीदाबाद को सफल बनाया। विशेष आभार उन्होंने राजकीय महाविद्यालय के दो प्राध्यापक डॉ भूपेंद्र मल्होत्रा और डॉ सुनील शर्मा का जताया जिन्होंने बिना रुके बिना थके पूरे कार्यक्रम की संकल्पना को साकार किया और सफल भी बनवाया ।
मुख्य अतिथि, प्राचार्य महेंद्र कुमार गुप्ता जी, युवा कल्याण समिति के निदेशक जगबीर सिंह राठी और निरक्षक शमशेर जी अहलावत , एस एस बी अस्पताल के निदेशक डॉ एस एस बंसल जी, राजकीय कन्या महाविद्यालय, फरीदाबाद के प्राचार्य डॉ सुनिधि , राजकीय महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ राजपाल आदि सभी ने मिलकर जोनल युवा समारोह के अंतर्गत तीनों दिन चले 41 प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी को प्रमाणपत्र, स्मृति चिह्व और नकद राशि देकर पुरस्कृत किये ।
जोनल युवा समारोह के तीसरे दिन यानी आज प्रथम स्टेज पर कव्वाली और सामूहिक लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न महाविद्यलयों की 8 टीम ने भाग लिया । सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया । दूसरे स्टेज पर सामूहिक हरियाणवी गान प्रतियोगिया का आयोजन हुआ । तीसरे स्टेज पर एलोकशन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पांचवें स्टेज पर रंगोली और फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । तीनों दिन मिलाकर कुल 41 कार्यक्रम आयोजित किये गए , जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है ।
मुख्य अतिथि, सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के अंग्रेजी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ रुचिरा खुल्लर जी ने किया और सभी को शुभकामनाएं दी ।
|