Events and Activities Details
Event image

Bharat Ratna Dr. Bhimrao Ambedkar ji Jayanti utsav


Posted on 07/05/2024

राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के प्रांगण में प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर जी के मार्गदर्शन में भारतरत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई जिसमें सेवानिवृत्त प्राचार्या डॉ. अनिता खुंगर जी मुख्य-अतिथि के रूप में और डॉ.नीलम दहिया, असोसिएट प्रोफेसर बतौर विशिष्ट-अतिथि के रूप उपस्थित रहीं। दिनाँक 13.04.2024 एवं 14.04.2024 को राजपत्रित अवकाश होने के कारण आज इस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मंच के अदभुत संचालन के दौरान महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ.विमलप्रकाश गौतम जी नें उपस्थित सभी दर्शकों को बाबा साहेब अंबेडकर जी के जीवन संघर्ष और आधुनिक भारत-देश में उनके योगदान को बताया ।इस अवसर पर बतौर वक्ता डॉ. हरबंस एवं डॉ. विवेकानंद ने भारतीय संविधान और आरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ. अनिता खुंगर जी नें कहा कि बाबा साहेब ज्ञान के प्रतीक हैं जो कि उनके द्वारा रचित साहित्य में बसते हैं अतः उनको जानने के लिए उनकी पढ़ना होगा…। इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. खुल्लर जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय नारी को सम्मान देने में बाबा साहेब और भारतीय संविधान का महिला उत्थान में जो भूमिका है उसकी विश्व-पटल सराहना है जिसको वे स्वयं नमन करती हैं। कार्यक्रम के दौरान करीब 40 शिक्षक मौजूद रहे और अंत में इस कार्यक्रम के सयोंजक प्रोफेसर डॉ.विमलप्रकाश गौतम ने अपनी नेक कमाई से महाविद्यालय के कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के लिए लड्डू प्रसाद के रूप में वितरित किए गए।