Events and Activities Details
Event image

FIT INDIA RUN 2.0 organized by NCC Army Wing on 30.09.2021.


Posted on 05/10/2021

FIT INDIA RUN 2.0 के अंतर्गत महाविद्यालय की एनसीसी आर्मी विंग दुवारा आदरणीय प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता जी के मार्गदर्शन मे दौड का आयोजन किया गया, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. राजपाल जी ने कैडेट्स को रवाना किया और कैडेट्स को स्वस्थ रहने के लिए जरुरी जानकारी दी, एनसीसी इंचार्ज डॉ राजेंदर कुमार विशेष रुप से उपस्थित रहे