Events and Activities Details
Event image

AWARENESS PROGRAM


Posted on 20/09/2025

AWARENESS PROGRAM *राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में सेवा पखवाडा के अन्तर्गत POCSO Act (यौन अपराध और कानूनी सुरक्षा) जागरूक्ता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 19 सितम्बर 2025 को राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर के निर्देशन में सेवा पखवाडा के अन्तर्गत POCSO Act (यौन अपराध और कानूनी सुरक्षा) जागरूक्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेणु भाटिया वक्ता के रूप में श्रीमती ए.सी.पी. मोनिका, एड्वोकेट श्रीमती रितु कपूर रही | दीपशिखा प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारभ किया गया | अतिथि महोदया रेणु भाटिया ने विद्यार्थियों को यौनशोषण के प्रति जागरूक किया | ए.सी.पी. श्रीमती मोनिका ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया | उन्होने बताय कि आधुनिक तकनीकी और बढते उपयोग ने जहां हमारे जीवन को सरल बनाया है वहॉ साइबर अपराधों का कत्र भी तेजी से बढा है आजकल ऑनलाइन फ़्रॉड, हैकिंग, पहचान की चोरी, फ़िशिंग और सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने के लिए सावधानी और सतर्कता जरूरी है | एड्वोकेट श्रीमती रितु कपूर ने बताया कि POCSO एक्ट 2012 में बच्चों को यौन शोषण, उत्पीडन से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से लागू किया गया था और यह बच्चों के हितों और उनकी गरिमा की रक्षा करता है | समाज के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें | सभी विद्यार्थियों को सतर्क रहने का संदेश दिया | मंच का संचालन डॉ विमल प्रकाश गौतम द्वारा बखूबी किया गया | कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में डॉ मोनिका चौधरी, डॉ रेणु सरदाना, डॉ. सुप्रिया दिनोदिया, डॉ. सुषमा, डॉ. वीणा, डॉ. दीपिका लोगानी, डॉ. चारू, डॉ. निशा आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया | कार्यक्रम के अंत में नॉडल अधिकारी डॉ. कविता सैंनी ने धन्यवाद ज्ञापन द्वारा कार्यक्रम का समापन किया |