| Events and Activities Details |
Commemoration of 150th Anniversary of National Song Vande Mataram
Posted on 11/11/2025
पं. जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद में प्राचार्या डा. रूचिरा खुल्लर के निर्देशन में एन एस एस ईकाई द्वारा ‘वंदे मातरम्’ राष्ट्रीय गीत का 150वां स्मृति दिवस" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक रूप से “वंदे मातरम्” के गायन से हुआ, जिसमें लगभग 500 से अधिक छात्र-छात्रा एवं महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सामूहिक गान से पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो उठा। इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का लाइव प्रसारण भी प्रदर्शित किया गया। इसके पश्चात् एन.एस.एस यूनिट -३ के प्रोग्राम आफिसर एवं संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डा. जोरावर सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए "वन्दे मातरम्" गीत के ऐतिहासिक पहलुओं से परिचित कराया एवं प्राचार्या रूचिरा खुल्लर ने अपने संबोधन में देश के प्रति समर्पित इस गीत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह गीत राष्ट्रप्रेम और एकता का प्रतीक है। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति गीत, हरियाणवी नृत्य एवं महाभारत से प्रेरित कर्मयोग का संदेश देने वाली कोरियोग्राफी सम्मिलित रही। उपस्थित सभी विद्यार्थी एवं अन्य दर्शकों ने अत्यंत उत्साह के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों का आनन्द उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एन एस एस के प्रोग्राम आफिसर डा. जोरावर सिंह यूनिट-३, डा. गिरिराज यूनिट-२, डा. राजविंदर सिंह यूनिट-३, संगीत विभाग की अध्यक्षा डा. दीपिका लोगानी, श्रीमती चारू शर्मा, सांध्यकालीन महाविद्यालय के डा. दुर्गेश शर्मा एवं एन एस एस के स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।
|