Events and Activities Details
Event image

Principal’s meeting regarding zonal Youth Festival


Posted on 10/12/2021

9 दिसंबर। जोनल युथ फेस्ट को लेकर राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद में फरीदाबाद जोन में आनेवाले सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों की मीटिंग रखी गई। राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद के प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता जी ने सभी आगंतुक प्राचार्यों का स्वागत किया। इस मीटिंग में 31 महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रभारी युवा उत्सव ने भाग लिया विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आने वाले तीन जिलों (फ़रीदाबाद, पलवल तथा झाज्जर) के महाविद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं 41 विधाओं में भाग लेंगे। मीटिंग में डा. आश्विनी गुप्ता, डा. क`ष्णा श्योरान, डा. पारुल, डा. शैलेश्वर कौशिक आदि प्राचार्यों ने भाग लिया। कार्य सचिव डा. भुपेन्द्र कुमार मल्होत्रा एवं डा. सूनील कुमार शर्मा सह आचार्य राजकीय महाविद्यालय खेडी गुजरान ने सभा का संचालन किया तथा डा. नरेन्द्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस मीटिंग में लॉट्स ऑफ ड्रा के माध्यम से सभी महाविद्यालयों को कोड आवंटित किए गए।विभिन्न कार्यक्रमों के लिए क्रमांक जारी किया गया। कुल 31 महाविद्यालयों ने शिरकत किया। सभी अपने फ्लैग्स और फ्लेक्स ले कर आये। युथ फेस्ट की तैयारियां अंतिम चरण पर चल रही है, और सभी महाविद्यालयों में इसको लेकर उत्साह बना हुआ है।