Events and Activities Details
Event image

Vaccination Camp


Posted on 12/09/2021

आज , दिनांक 11 सितंबर 2021 को राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद में कोविड टीकाकरण का कैम्प बी. के .अस्पताल और भारत विकास परिषद, केशव शाखा, फरीदाबाद के सहयोग से लगाया गया । महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी श्रीमती मोना व श्री प्रवीण कुमार और एनसीसी आर्मी इकाई के प्रभारी डॉ राजेन्द्र कुमार तथा एनसीसी नेवी इकाई के प्रभारी अमृता श्री व डॉ विवेकानंद के नेतृत्व में इस कैम्प का आयोजन हुआ। दोनों इकाइयों के कैडेटों ने इस कैम्प को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम किया । इस कैम्प का सफल आयोजन डॉ राकेश पाठक के देखभाल में संभव हो पाया । टीकाकरण महाविद्यालय परिवार के सदस्यों और विद्यार्थियों के साथ साथ बाहरी लोगों के लिए भी था । बाहर से काफी लोगों ने उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी इसमें सुनिश्चित की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता जी का इस कैम्प को लगाने के पीछे यह उद्देश्य था कि महाविद्यालय परिवार के सदस्यों का टीकाकरण पूरे 100 % हो और वो इस उद्देश्य में बखूबी सफल हुए । बी के अस्पताल के सभी डॉक्टरों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता और वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ नरेंद्र कुमार तथा डॉ राजपाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया । प्राचार्य महोदय डॉक्टरों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहे कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में इन डॉक्टरों के योगदान को इतिहास के स्वर्ण पृष्ठों पर लिखा जाएगा । राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद के एलुमनाई सेल ने आज दिनांक 11 सितंबर 2021 को एलुमनाई मीट का आयोजन किया । महाविद्यालय के पुराने विद्यार्थियों के लिए यह कार्यक्रम रखा गया था । महाविद्यालय के पुराने विद्यार्थी श्री नयनपाल रावत जी जो कि वर्तमान में फरीदाबाद के विधायक हैं आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता जी ने मुख्य अतिथि और महाविद्यालय के पूर्व छात्रों का उपहार दे के स्वागत किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ सुनील शर्मा जी ने किया। डॉ सुनील शर्मा जी अपनी बहुमुखी प्रतिभा से सभी श्रोताओं को लगातार बांधे रहे। एलुमनाई सेल की प्रभारी डॉ रुचिरा खुल्लर ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काफी परिश्रम किया, उनके परिश्रम के बदौलत ही इस कार्यक्रम का सफल आयोजन संभव हो पाया। महाविद्यालय के कई पूर्व छात्रों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की एवं सभी ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया । कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ । महाविद्यालय के कई पूर्व छात्रों ने गाने और गजलें सुनाईं । सभी पूर्व छात्रों ने महाविद्यालय के एलुमनाई एसोसिएशन में स्वयं को पंजीकृत किया और स्थायी सदस्य बने । साथ ही साथ सभी ने अपने-अपने स्तरों पर महाविद्यालय की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का प्रण भी लिया । अंत में विधायक श्री नयनपाल रावत ने पूरे महाविद्यालय परिवार के वर्तमान और पूर्व सदस्यों के सम्मान में भोजन का आयोजन किया।