Events and Activities Details |
Nukkad Natak
Posted on 27/12/2021
राजकीय संध्या महाविद्यालय फरीदाबाद की NSS की इकाई ने आयोजित किया नुक्कड़ नाटक
राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के प्राचार्य श्री महेंद्र कुमार गुप्ता जी के सानिध्य में माननीय निगमायुक्त यशपाल यादव जी के द्वारा स्वच्छ फरीदाबाद मिशन के अंतर्गत विद्यासागर इंटर्नैशनल स्कूल में बच्चों को साफ़ सफ़ाई के प्रति जागरूक किया बच्चों से संवाद कर उनसे कूड़े को कूड़ेदान में डालने, कूड़ेदान के कूड़े को Eco ग्रीन में डालने, स्कूल के साथ साथ घर के अंदर व बाहर भी सफ़ाई करने की अपील की
राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की NSS की इकाई ने नुक्कड़ नाटक आयोजित कर स्वछता के प्रति बच्चों को जागरूक करने का काम किया
इस आयोजन में दुर्गेश शर्मा, एनजीओ पार्टनर, वार्ड कमेटी 36 की टीम से हेमराज शर्मा सुषमा यादव, संगीता नेगी, वीरेंद्र सैनी मनोज गुप्ता, देवराज शर्मा वार्ड 36 के वेंडर धर्मेंद्र यादव इकोग्रीन सुपरवाइजर अशोक रावत मौजूद रहे, नुक्कड़ नाटक टीम के सदस्य राहुल, मनीष, जय, स्नेहा, प्रगति, ज्योति उपस्तिथ रहे
|