Events and Activities Details
Event image

Book exhibition dated 19/01/2021


Posted on 21/01/2021

: प. जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-16 ए, के चल रहे दो दिवसीय पुस्तक मेले का आज दिनांक 19.01.2021 को विधिवत समापन किया गया, जहां प्रथम दिन 16 प्रकाशकों ने अपने बुक्स की प्रदर्शनी लगाई वहीं दुसरे दिन 10 और नए पब्लिसरस सहित कुल 26 प्रकाशकों ने विभिन्न विशयों की जनरल टैस्ट पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के जिन प्राध्यापकों ने पुस्तके लिखि थी उन्हें प्राचार्य डाॅ. महेन्द्र कुमार गुप्ता तथा काॅलेज काउंसिल द्वारा सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले प्राध्यापको में स्वयं डाॅ.एम.के गुप्ता जी भी शामिल थे। इसके साथ-साथ बाहर से आये सभी अथिति, तथा प्रकाशकों को भी सम्मानित किया गया। बाहर से आये अथितियों तथा विद्यार्थियों ने मेले का भ्रमण कर मेले को काफी अच्छा बताया तथा हर वर्श पुस्तक मेला लगाने की सिफारिस की। पुस्तक मेले के समापन में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एम.के.गुप्ता, वरिश्ठ प्राध्यापक डाॅ. नरेन्द्र कुमार, श्री राजपाल, डाॅ. राजेश कुमार, डाॅ. नीर कवंल, डाॅ. रूचिरा खुल्लर, श्री ओ.पी. रावत, डाॅ. राजेन्द्र कुमार, डाॅ. सरोज बाला, डाॅ. प्रतिभा चैहान, श्री उमेश भाटिया, डाॅ. उशा अरोडा, दुर्गेश शर्मा आदि स्टाफ सदस्य तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में किया गया।