Events and Activities Details |
Prakram Diwas dated 23/01/2021
Posted on 25/01/2021
राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में नेता जी सुभाष चंद्र बोस के 125वें जन्म-जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में पराक्रम दिवस का आयोजन किया गया। प्राचार्य एम. के. गुप्ता के नेतृत्व व कार्यक्रम प्रभारी ड़ॉ जोरावर सिंह व सह प्रभारी डॉ अमृता श्री के दायित्व मे भाषण व काव्यपाठ प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और कार्यक्रम के मुख्यवक्ता समाज सेवी अरुण परिहार व वक्ता के रूप में समाज सेवी गोपाल शर्मा ने नेताजी के जीवन व कार्यों के प्रति छात्र व छात्राओं को प्रेरित किया तथा नेताजी के मूल्य व शिक्षाओं को अपने जीवन मे उतारने के लिए व नवभारत के निर्माण हेतु आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता ने विद्यार्थियों को नेता जी के जीवन से प्रेरणा लेने की शिक्षा दी तथा सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया। निर्णायक मंडल मे डॉ अंशु नय्यर, डॉ जोरावर सिंह व डॉ अमृता ने परिणाम घोषित करते हुआ कहा की सभी का प्रयास उत्तम था तथा भाषण मे उर्वशी शर्मा प्रथम, कनिका अधाना द्वितीय,वर्षा तृतीय स्थान पर रहे। काव्यपाठ में जगवीर प्रथम ,अंजलि द्वितीय तथा सौरभ शाक्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यकम का आयोजन सोनू नव चेतना फाऊंडेशन द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गए तथा साथ ही आमंत्रित वक्ता व मुख्य वक्ता को स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में स्टाफ़ सदस्य अमृता श्री, ड़ॉ राजेन्द्र कुमार, ड़ॉ दुर्गेश शर्मा,निशा, विशाल, दुर्गेश गौतम, ममता वर्मा,नीरज, भागीरथ, निशा भारद्वाज, का भी योगदान रहा। काऊन्सिल सदस्य डॉ नरेंद्र,ड़ॉ राजपाल कार्यक्रम के सुचारु कार्यान्वन के लिये प्राचार्य एम के गुप्ता व प्रभारी डॉ जोरावर सिंह के साथ बने रहे।
|