Events and Activities Details
Event image

Cleaning drive on Republic Day


Posted on 26/01/2021

राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कैम्प के दूसरे दिन महाविद्यालय में "सफाई अभियान" चलाया गया जिसके तहत महाविद्यालय से प्लास्टिक, पॉलीबैग, कचरा आदि इकठ्ठा किया गया। प्रभारी डॉ राकेश पाठक जी द्वारा स्वयं सेवकों को आगामी कार्यों के बारे में बताया गया। सहप्रभारी मोना मदान जी के सानिध्य में एनएसएस लड़कियों की इकाई ने भी सफाई अभियान के कार्यक्रम में अपनी जबरदस्त भागीदारी की। सायंकालीन एनएसएस यूनिट प्रभारी डॉ दुर्गेश ने सभी स्वयं सेवको का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें अपने राष्ट्रीय तथा सामाजिक स्तर पर कर्तव्यों का बोध कराया तथा उन्हें अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी। एनएसएस स्वयं सेवकों में जय, श्याम शर्मा, जयवीर, रमन, राहुल वर्मा, साहिल, तनुज, हर्षित, मयंक आदि ने अपनी विशेष भूमिका निभाई।