Events and Activities Details
Event image

NSS FOUNDATION DAY


Posted on 25/09/2025

राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस के 57वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन पंडित जवाहर लाल नेहरु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फरीदाबाद की एनएसएस इकाइयों द्वारा प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर के निर्देशन एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गिरिराज, डॉ. राजविंदर कौर और डॉ. जोरावर सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के 57वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे एन.एस.एस. गीत से हुआ, जिससे सभी स्वयंसेवकों में ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जोरावर सिंह, डॉ. गिरिराज तथा डॉ. राजविन्दर कौर ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संबोधन दिया और एन.एस.एस. के उद्देश्यों व महत्त्व पर प्रकाश डाला। विशेष रूप से स्वयंसेवक नन्दिनी ने अपने भाषण में एन.एस.एस. की स्थापना, उसके इतिहास और समाज सेवा से जुड़े कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एन.एस.एस. (National Service Scheme) की स्थापना वर्ष 1969 में महात्मा गांधी जी की जन्म शताब्दी वर्ष में की गई थी। एन.एस.एस. का आदर्श वाक्य है “Not Me But You”, जो सेवा भावना और निःस्वार्थ भाव का प्रतीक है। भाषणों के पश्चात विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कुछ स्वयंसेवकों ने मधुर संगीत प्रस्तुत किया तो कुछ ने काव्यपाठ किया, वहीं कुछ स्वयंसेवकों ने चुटकुले सुनाकर सभी को आनंदित कर दिया। इसके अतिरिक्त विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिनमें विशेष रूप से ब्लाइंड गेम और अन्य रोचक खेल शामिल रहे। इन गतिविधियों में स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही महाविद्यालय की तीनों एनएसएस इकाइयों में इस वर्ष शामिल हुए नवीन स्वयंसेवकों को एनएसएस गीत तथा एनएसएस क्लैप्स का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में एनएसएस वाटिका विकसित करने के लिए स्थान भी चिह्नित किया गया। इस प्रकार यह एन.एस.एस. स्थापना दिवस कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने सेवा, संस्कृति और मनोरंजन – तीनों का अनुभव प्राप्त किया।