Events and Activities Details
Event image

Career counseling seminar


Posted on 10/09/2025

*करियर काउंसलिंग सेमिनार : “एडवांस्ड एक्सेल और टैली”* दिनांक 09 सितम्बर 2025 को कॉलेज में करियर काउंसलिंग सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। यह सेमिनार हमारी आदरणीय प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर के निर्देशन एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीति कपूर के मार्गदर्शन में, प्लेसमेंट सेल एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ब्रिलिएंस अकादमी से आए विशेषज्ञ श्री मनप्रीत सिंह ने विद्यार्थियों को “एडवांस्ड एक्सेल एवं टैली” विषय पर विस्तृत जानकारी दी तथा करियर अवसरों पर उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया। लगभग 80 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विशेषज्ञ से प्रश्नोत्तर के माध्यम से अपनी शंकाओं का समाधान किया। इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. ललित कुमार, सदस्य श्री नीरज तथा वाणिज्य विभाग के संकाय सदस्य डॉ. लीना वशिष्ठ, डॉ. एस. के. यादव, डॉ. शशि कुमार, श्रीमती उर्मिला पुष्कर, श्रीमती सीता डागर, श्रीमती ज्योति एवं श्रीमती सम्वेदना उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।