| Events and Activities Details |
NSS Orientation
Posted on 18/09/2025
राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में हुआ एनएसएस के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
फरीदाबाद, दिनांक 10 सितम्बर 2025 पंडित जवाहर लाल नेहरु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फरीदाबाद में प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर के मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय की तीनों एनएसएस इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गिरिराज, डॉ. राजविंदर कौर एवं डॉ. जोरावर सिंह के संयोजन में एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) का ओरिएंटेशन कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नए स्वयंसेवकों के पारंपरिक स्वागत से हुई, जिसमें उनका तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात् समारोह की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया एवं उपस्थित प्राध्यापकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया गया। तदनन्तर सभी स्वयंसेवकों द्वारा सामूहिक रूप से प्रस्तुत एनएसएस गीत ने पूरे वातावरण को देशभक्ति और सेवा की भावना से सराबोर कर दिया। इसके उपरांत स्वयंसेवक सत्यम ने मनमोहक राम स्तुति की प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को आध्यात्मिकता और भक्ति भाव से जोड़ दिया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर ने अपने उद्बोधन में नए स्वयंसेवकों को एनएसएस के उद्देश्यों, आदर्शों एवं महत्त्व से अवगत कराया। उन्होंने स्वयंसेवा को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए विद्यार्थियों को समाजसेवा के कार्यों में सदैव सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।
इसके बाद एक पावर प्वाइंट प्रस्तुति (Presentation) के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को एनएसएस का वास्तविक अर्थ एवं इसकी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत किया गया नुक्कड़ नाटक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें समाजसेवा एवं युवाओं की भूमिका को सजीव ढंग से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय में पिछले वर्ष आयोजित की गई एनएसएस की सभी गतिविधियों का एक वीडियो भी प्रदर्शित किया गया, जिससे नए स्वयंसेवकों को एनएसएस के कार्यों की स्पष्ट झलक मिली। इसी क्रम में स्वयंसेविका सलोनी द्वारा प्रस्तुत कविता ने कार्यक्रम में नई ऊर्जा और जोश का संचार किया। इसके उपरान्त महाविद्यालय की तीनों एनएसएस इकाइयों के अनेक स्वयंसेवकों ने शास्त्रीय नृत्य, हरियाणवी नृत्य, रागनी, कविता व गीत आदि प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और अधिक मनोरम व भव्य बनाया।
विशेष रूप से इस कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों का "माय भारत पोर्टल" पर पंजीकरण भी कराया गया, जिससे वे राष्ट्रीय स्तर पर एनएसएस गतिविधियों से जुड़ सकें।
समापन सत्र में प्रोग्राम अधिकारियों ने नए स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन दिया और आने वाले समय में समाजहित के लिए निरंतर सक्रिय बने रहने का संकल्प दिलाया। पूरे कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि एनएसएस केवल एक योजना नहीं, बल्कि युवाओं को जिम्मेदार, संवेदनशील और जागरूक नागरिक बनाने का माध्यम है। तत्पश्चात स्वयंसेवकों को अल्पाहार वितरित किया गया।
यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम न केवल जानकारीपूर्ण रहा बल्कि विद्यार्थियों में समाजसेवा की भावना और संगठन की प्रेरणा को भी प्रखर करने वाला सिद्ध हुआ।कार्यक्रम के आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था स्वयंसेवकों ने स्वयं सम्मिलित रूप से की। साथ ही समारोह स्थल की पूर्ण साज-सज्जा स्वयंसेवकों द्वारा अपने हस्तनिर्मित उत्पादों द्वारा की गई।कार्यक्रम का मंच संचालन एनएसएस स्वयंसेवक आरती एवं सुमित द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया तथा स्वयंसेवकों की मीडिया टीम द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम को फोटो व वीडियो के माध्यम से भव्य रूप से कवर किया गया।
|