News Details
News image

Speech and Poetry competition


Posted on 21/01/2021

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद द्वारा 23 जनवरी 2021 को भाषण प्रतियोगता व कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। दोनों प्रतियोगिताओं का विषय है - *"1. स्वाधीनता संग्राम में आजाद हिंद फौज की भूमिका तथा सामर्थ्य 2. नव-भारत-निर्माण में युवाओं के प्रेरणापुंज नेताजी सुभाषचंद्र बोस"* । दोनों प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को महाविद्यलय की तरफ से पारितोषिक प्रदान किये जायेंगे और आगे जिला-स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा *। *नोट* : # भाषण प्रतियोगिता के लिए समय-सीमा 4-5 मिनट । #कविता प्रतियोगिता के लिए समय सीमा 2-3 मिनट # दोनों प्रतियोगिताओं का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों है। # दोनों प्रतियोगिताएँ बैंदा हॉल में 10 बजे से होगी। कार्यक्रम-प्रभारी डॉ जोरावर सिंह असिस्टेन्ट प्रोफेसर, संस्कृत विभाग। कार्यक्रम सह प्रभारी डॉ अमृता श्री, असिस्टेन्ट प्रोफेसर, हिंदी विभाग।