News Details
News image

Poshan Maah ( Sept 2021)


Posted on 25/09/2021

आज दिनांक 25 सितंबर 2020 को महाविद्यालय में आयोजित पोषण माह (सितंबर 2021) पर विस्तृत रिपोर्ट का वाचन डॉ शालिनी मल्होत्रा जी ने किया । उन्होंने पोषण माह को व्याख्यायित करते हुए कहा कि पोषण अभियान बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार के लिए भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है। इसे 8 मार्च 2018 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था। पोषण अभियान देश का ध्यान कुपोषण की समस्या की ओर दिलाता है ताकि समुदायों और लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाय । हर साल सितंबर महीने को पूरे देश में 'पोषण माह' के रूप में मनाया जाता है। पंडित जवाहरलाल नेहरू, राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद पूरे उत्साह के साथ प्राचार्य महेंद्र कुमार गुप्ता जी के संरक्षण में एनसीसी, एनएसएस, वाईआरसी, खेल विभाग और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों को सम्पन्न करा के 'पोषण माह' मनाया और साथ ही COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन भी किया है। हरियाणा सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में सितम्बर माह में महाविद्यालय के जैव -प्रौद्योगिकी विभाग की प्रोफेसर शालिनी मल्होत्रा के निर्देशन में श्रीमती अनुराधा , एनएसएस और एनसीसी प्रभारी और उनके कैडेट्स के सहयोग से निम्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। 1. संतुलित और एकीकृत जीवन शैली के लिए योग 2. ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता 3. ऑनलाइन पोषण युक्त आहार पकाने की विधि प्रतियोगिता 4. किशोर छात्रों में पोषण भागफल पर सर्वेक्षण 5. पोषाहार मूल्य वाले वृक्षारोपण 1. योग कार्यशाला: 11 सितंबर 2021 एनएसएस, एनएसयूटी सेल और एनएसयूटी का फिट इंडिया क्लब 21 एनएसएस यूनिट्स के संयुक्त तत्त्वावधान में, जिसमें राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद का एनएसएस यूनिट भी सम्मिलित था, "पोषण के लिए योग: पोषण अभियान के अंतर्गत" कार्यशाला का आयोजन किया । यह वेबगोष्ठी सुबह 8:30 बजे शुरू हुआ और सभी प्रतिभागी उस समय जूम मीटिंग में मौजूद थे और इवेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस आयोजन के योग अधिकारी आचार्य स्वाति झा थे जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को सही योग मुद्रा सिखाने में मदद की और सभी को योग के महत्व को समझने में मदद की। बेबगोष्ठी में लगभग 200 प्रतिभागी थे और YouTube लाइव सत्र में 1700 प्रतिभागी थे। इस कार्यक्रम में सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से कुल 2000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। सभी प्रतिभागी बहुत ही दृढ़ संकल्प और उत्साह के साथ सभी योग मुद्राओं को अपना रहे थे। इस शुभ आयोजन में शामिल होकर सभी बहुत खुश थे। 2. ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता और पोषाहार पकाने की विधि प्रतियोगिता: 22 सितंबर से 24 सितंबर 2021 तक निम्न विषयों पर एक ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और पोषाहार बनाने की विधि प्रतियोगिता आयोजित की गई थी: क सुपोषित भारत ख मिशन पोषण 2.0: भारत के भविष्य का पोषण ग संतुलित आहार: स्वस्थ जीवन की कुंजी प्रतियोगिता का उद्देश्य दैनिक भोजन के पोषण और पोषक मूल्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। इस प्रतियोगिता में हमारे कॉलेज के कई छात्रों ने भाग लिया और दोनों प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों का चयन किया गया। 3. पोषण सर्वेक्षण गूगल फॉर्म के माध्यम से किशोर छात्रों में स्वास्थ्य एवं पोषण पर एक सर्वेक्षण किया गया। यह एक ऐसी विधि है जिसके द्वारा विद्यार्थियों के पोषण स्तर के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है। आहार सेवन और पोषण की स्थिति का आकलन करने के लिए पोषण संबंधी प्रश्न पूछकर ऐसी जानकारी एकत्रित की गई । 4. वृक्षारोपण कार्यक्रम : महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। आंवला, एलोवेरा, जामुन, पपीता आदि जैसे पोषक तत्त्व वाले विभिन्न पेड़ लगाए गए।