News Details
News image

SAnvidhan divas


Posted on 26/11/2021

राजकीय महविद्ध्यालय फरीदाबाद में प्राचार्य एम.के गुप्ता जी के निर्देशन में राजनीति विभाग ने महविद्ध्यालय के प्रोफेसरस व विद्ध्यर्थियॉं के साथ मिलकर"संविधान दिवस" मनाया।इस अवसर पर सभी विद्ध्यर्थियॉं ने संविधान की एकता, अखंडता तथा संविधान के लोकतांत्रिक स्वरुप को बनाये रखने की शपथ ली और शपथ ली कि सभी छात्र भारतीय लोकतांत्रिक गणराज्य की सफलता के लिये मतदान के लिये प्रतिबद्ध रहेंगे और संविधान के नियमों का पालन करेंगे।इस अवसर पर ड़ॉ ज्योत्स्ना सिंह, डॉ उपासना शर्मा व डॉ विमल गौतम , डॉ प्रतिभा चौहान ने विद्यार्थियो को विभिन्न संवेधानिक पहलुओं से अवगत कराया और शुभकामनाएं दी कि वो देश में विधि और संविधान के सरंक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दें ।।