News Details
News image

Different Competition Under ECO Club


Posted on 15/04/2023

प्राचार्य डॉ. महेन्द्र कुमार गुप्ता, मनोनीत प्राचार्या डॉ. रूचिरा खुल्लर तथा Eco Club की क्न्वीनर डॉ. सबीना सिंह के नेत`त्व में दिनांक 12.04.2023 को Eco Club द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रामाण पत्र दिए गए | इस अवसर Eco Club की सदस्य डॉ. अंशु नय्यर, श्रीमती शालिनी मल्होत्रा, श्रीमती प्रियंका पराशर, श्रीमती नीतु सरोत, श्रीमती जन्नत खत्री, श्रीमती मर्यादा गर्ग तथा श्रीमती ललिता चौधरी उपस्थित रहे |