News Details
News image

Blood donation camp in Nehru College


Posted on 06/12/2021

आज , दिनांक 06 दिसंबर, 2021 को राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद में प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता जी के संरक्षण में रक्तदान शिविर का आयोजन बी. के .अस्पताल और भारत विकास परिषद, केशव शाखा, फरीदाबाद के सहयोग से लगाया गया । महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी श्रीमती मोना व श्री गिरिराज और एनसीसी आर्मी इकाई के प्रभारी डॉ राजेन्द्र कुमार तथा एनसीसी नेवी इकाई के प्रभारी अमृता श्री व डॉ विवेकानंद के नेतृत्व में इस कैम्प का आयोजन हुआ। एनएसएस के स्वयंसेवी विद्यार्थियों और एनसीसी के कैडेटों ने इस कैम्प को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम किया । इस शिविर का उद्घाटन करने के लिए फरीदाबाद के जिला आयुक्त जितेंद्र यादव जी आये और बच्चों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किये और रक्तदान के फायदे भी बताए । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता जी ने भी सभी विद्यार्थियों का रक्तदान करने के लिए उत्साहवर्धन किया । बी के अस्पताल के सभी डॉक्टरों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता और वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ नरेंद्र कुमार तथा डॉ राजपाल ने इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । आज के रक्तदान शिविर से कुल 94 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया ।