News Details
News image

NSS Camp


Posted on 08/01/2022

NSS के वालंटियर्स ने नशा मुक्ति अभियान के खिलाफ खोला मोर्चा राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के प्राचार्य श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता जी के दिशानिर्देशन में सात दिवसीय NSS कैम्प फ़रीदाबाद के फ़तेहपुर बिल्लौच गाँव में चल रहा है। कैम्प के तीसरे दिन गाँव के बुजुर्गों व् महिलाओं को गेस्ट के रूप में शामिल किया गया जिन्होंने गाँव में आ रही परेशानी व अन्य जरूरी कार्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम में महाविद्यालय से आये साथी सुमन जून जी , संगीता रानी जी, गीता रानी जी, श्रीनाक्षी जी ने नशे से दूर रहने, बाज़ारों में मास्क लगाने के बारे में जागरूकता अभियान चलाया। महाविद्यालय से आये अन्य साथियों नीतू सोरोत जी, जन्नत खत्री जी व पारुल जी ने कई प्रतियोगिताएं कैरम बोर्ड, लूडो, चैस, बैडमिंटन व् बॉलीबॉल प्रतियोगिताओ का आयोजन कराया। कार्यक्रम व NSS प्रभारी डॉ दुर्गेश जी ने बताया कि आज कैम्प के तीसरे दिन वालंटियर्स ने गांव में बिभिन्न विषयो पर जागरूकता अभियान चलाया जिसके तहत आज स्वच्छता पखवाड़ा, कोरोना बचाव, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी बचाओ के प्रति लोगों को घर घर जाकर जागरुक किया। जिसमे गांव के कुछ लोग भी शामिल हुए जिनमे शास्त्री प्रशांत हितेश, अशोक , जयंती देवी, कमला रानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।