News Details |
Azaadi ka Amrit Mahotsva
Posted on 11/08/2022
राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की एनसीसी यूनिट ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा:-
आज दिनांक 10/08/ 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के घर-घर तिरंगा अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की एनसीसी आर्मी तथा एनसीसी नेवल यूनिट ने संयुक्त रूप से भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस तिरंगा यात्रा का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता जी को तिरंगा भेंट करके किया गया। तत्पश्चात डॉक्टर एम के गुप्ता ने सभी एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्रीय ध्वज की आन बान और शान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया । इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व एएनओ आर्मी डॉ राजेंद्र कुमार तथा सी टी ओ नेवल डॉक्टर विवेकानंद ने किया ।
सभी कैडेट्स ने भारत माता की शान में नारों का उद्घोष करते हुए तिरंगा यात्रा को सेक्टर 16 मार्केट; राजकीय महिला महाविद्यालय; तथा मेट्रो अस्पताल जैसी मुख्य जगह पर घुमाया, और आम जनता को भी आजादी के इस अमृत महोत्सव में शामिल होने का आह्वान किया । इसके साथ ही आम लोगो राष्ट्रीय ध्वज भी वितरित किए गए ।
तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन पर डॉक्टर रुचिरा खुल्लर, डॉक्टर शबीना, डॉक्टर प्रतिभा चौहान, डॉक्टर शालिनी शर्मा तथा श्री रजनीश आदि प्रोफेसर ने सभी कैडेट्स की सराहना की।
|