News Details |
International Seminar on 29.08.2023
Posted on 01/09/2023
दिनांक 29/08/2023 को राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद सेक्टर 16/A के शारीरिकी शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी का जन्मोत्सव अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाईन सेमिनार का आयोजन कर मनाया गया I इस एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन डॉ. रुचिरा खुल्लर, प्राचार्या जी के दिशानिर्देशन एवं मार्गदर्शन में शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ.विमलप्रकाश गौतम द्वारा किया गया इस सेमिनार के आयोजन में डॉ. वीना सिंह सहायक प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग की अहम् भूमिका रही I इस सेमिनार का उद्देश्य इसकी थीम “योग एवं शारीरिक क्रियाकलापों द्वारा आधुनिक जीवन में तनाव से मुक्ति” के अनुरूप रहा I इस एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन प्रोफेसर डॉ.कैथरीन बरून जो की इंडोनेशिया से हैं, नें बतौर मुख्यातिथि किया और अपने वक्तव्य द्वारा न केवल श्रोताओं का मार्गदर्शन ही किया बल्कि योग द्वारा हम कैसे खुशहाल जीवन जी कर मानवता को सुरक्षित कर सकते हैं के बारे में बताया I आज के मुख्य-वक्ता के रूप में प्रोफेसर डॉ.चंद्रकला दियाली जी, प्रोफेसर डॉ. राधिका चंद्रकर और अलाएसा कैप्रियन रिबेलो मौजूद रही जिन्होंने योग द्वारा मानवीय जीवन से बुराईयों और रोगों के मुक्ति पर प्रकाश डाला I प्रातकाल 10:00 बजे से आरम्भ हुए इस एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में देश के कोने कोने से करीब 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और यह सेमीनार सांयकाल 04:00 बजे तक चला I अंतिम दो घंटों में विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा करीब 70 शोध-पत्रों का प्रस्तुतिकरण किया गया जिसमें निर्णायक की भूमिका के तौर पर दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रोफेसर डॉ. सुषमा, गुरुग्राम विश्वविद्यालय से प्रोफेसर डॉ. सीमा मेहलावत, राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद से डॉ. सबीना सिंह, डॉ. रमणीक, डॉ. वीना, डॉ. रंजीता, डॉ. सुषमा एवं स्वयं डॉ. विमलप्रकाश गौतम जी मौजूद रहे I इस समस्त कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. उर्मिला पुष्कर, डॉ. ऋचा पाण्डेय, डॉ. सोनिका एवं समस्त कम्प्युटर विभाग के शिक्षकों की अहम् भूमिका रही I सेमिनार के अंत में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.अंशु नय्यर जी ने आयोजकों को बधाई देते हुए सभी का धन्यवाद किया I
|