News Details
News image

Two Day Road Safety Program dated 16- 17 March 2023


Posted on 22/03/2023

पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय में दो दिवस सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया‌। जिसका मंत्र सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा था। इस दो दिवसीय जन चेतना कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर एस. के. यादव डॉक्टर जोरावर चौहान ने प्राचार्य डॉ एम. के. गुप्ता के नेतृत्व में किया। इस दो दिवसीय जनचेतना कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल के द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। तत्पश्चात निरीक्षक वीरेंद्र सिंह यातायात निरीक्षक ने छात्रों के मध्य अपना व्यक्तित्व प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने हमेशा हेलमेट के प्रयोग में बरती जाने वाली सावधानी के प्रति युवाओं को जागरूक किया बच्चों को समझाया गया कि किसी भी वाहन को चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल ना करें। उन्होंने बच्चों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के लिए निरीक्षण दिया एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अति अनिवार्य बताया। उन्होंने युवाओं को जागरूक करते हुए बताया कि ड्राइविंग करते समय मोबाइल का प्रयोग पूर्णतय वर्जित करने के प्रोत्साहित किया । सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में श्री जयभगवान अवर निरीक्षक ने यातायात नियमों के कड़े पालन हेतु अपना व्यक्तित्व प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने देश भर की दुर्घटनाओं के आंकड़े प्रस्तुत किए। छात्रों से ड्राइविंग की गति सीमा एवं सड़क के विभिन्न नियमों का पालन करने को प्रेरित किया। यातायात के नियमों का पालन न करना हमारे लिए दंडनीय अपराध है।परंतु यह हमें मृत्यु की और भी ले जाता है। उन्होंने बच्चों को निर्देश दिए कि देरी से पहुंचना कभी न पहुंचने से बेहतर है। नियमों का पालन न करके हम खुद की जान को खतरे में डालते ही हैं पर साथ ही साथ राह में चलते लोगों की जान भी खतरे में डालते हैं। इस कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर महाविद्यालय ने 4 प्रतियोगिताओं का निर्वाहन किया जिसमें क्रमश प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान श्रीमती तरुण अरोड़ा एवं डॉक्टर भूपेंद्र मल्होत्रा न्यायाधीश के रूप में प्रस्तुत रहे। इस कार्यक्रम के दौरान एसडीएम बड़खल श्री पंकज कुमार जी, मुख्य अतिथि के रूप रहे। उन्होंने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व सर्टिफिकेट वितरण किये। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर जनमानस के मध्य सड़क सुरक्षा जनचेतना हेतु जिला स्तरीय 2 प्रतियोगिताओं का निर्वाहन किया गया। जिनमें क्रमांक नुक्कड़ नाटक एवं वीडियो मेकिंग का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक की छह एवं वीडियो में किंग की तीन टीमो ने इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष फरीदाबाद माननीय श्री विक्रम कुमार रहे जिन्होंने अपने उद्बोधन में युवा वर्ग को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम के द्वितीय चरण पर पुरस्कार वितरण हेतु मुख्य अतिथि डॉक्टर सुनिधि प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय नाचोली रही। इस कार्यक्रम के न्यायाधीश डॉ जे एस राणा डॉक्टर तारामणि जिंदल एवं डॉक्टर एस पी सिंह जी रहे। नुक्कड़ नाटक की प्रथम विजेता टीम राजकीय महाविद्यालय नचौली द्वितीय विजेता टीम राजकीय महाविद्यालय महिला फरीदाबाद एवं तृतीय विजेता नुक्कड़ नाटक राजकीय महाविद्यालय महोना रही। वहीं दूसरी ओर वीडियो मेकिंग में प्रथम विजेता बबलू एवं द्वितीय बॉबी भाटी रहे। सभी विजेताओं को प्रसंशा पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाने में पूर्ण योगदान दिया।