News Details |
Inter University National Youth Festival 2024
Posted on 05/04/2024
भारतीय विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित 37वें अंतर्विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा समारोह हुनर जो कि पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित किया गया था। पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने अपनी कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मोहन कृष्ण ने बांसुरी वादन में प्रथम स्थान अर्जित किया। डिम्पल सेठी ने तबला वादन में तृतीय स्थान प्राप्त किया, साथ ही साथ डिम्पल ने हरियाणवी आर्केस्ट्रा में बेहतरीन ढोलक वादन किया और आर्केस्ट्रा द्वितीय स्थान पर रहा।इस युवा समारोह में 24 विश्वविद्यालयों के 72 प्रतिभागियों ने एकल वादन में भाग लिया था।
मोहन कृष्ण ने कहा कि इस युवा समारोह में जाने के लिए संगीत विभागाध्यक्ष डॉ भूपेन्द्र मल्होत्रा की मेहनत है उन्होंने हमेशा हम विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। डिम्पल सेठी ने बताया कि यदि गुरुजी मेरे साथ हारमोनियम पर नग़मा न बजाते तो यहां तक पहुंचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था
|