News Details
News image

NSS camp


Posted on 05/01/2022

राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के प्राचार्य श्री महेंद्र कुमार गुप्ता जी व संध्याकालीन महाविद्यालय की प्रभारी श्रीमती सविता डुडेजा जी के दिशानिर्देशन में राजकीय संध्या महाविद्यालय की NSS इकाई कोरोना नियमो का पालन करते हुए सात दिवसीय कैम्प लगा रही है सात दिवसीय NSS कैम्प का शुभारंभ फ़रीदाबाद के फ़तेहपुर बिल्लौच में प्रारंभ किया जा रहा है प्राचार्य श्री महेंद्र कुमार गुप्ता जी के अथक प्रयास के बाद हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय संध्या महाविद्यालय फ़रीदाबाद को पहली बार राष्ट्रीय योजना इकाई NSS की यूनिट मिली है कैंप में स्वच्छता पखवाड़ा, कोरोना बचाव, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल बचाओ अभियान, भ्रूण हत्या की रोकथाम, पर्यावरण बचाओ, ट्रैफ़िक रूल का पालन करने, डिजिटल इंडिया जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरुक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिससे विद्यार्थियों के साथ साथ आमजन को भी लाभ मिलेगा कैंप की विशेषताएँ निम्न है 1. पहला सात दिवसीय कैम्प कोविड दिशानिर्देशन में फ़तेहपुर गाँव के “सोनी चौपाल” पर 05.01.2022 से 11.01.2022 तक आयोजित किया जा रहा है 2. पहली बार संध्याक़ालीन कॉलेज के विद्यार्थी संध्याकालीन NSS यूनिट में शामिल हुए 3. संध्या महाविद्यालय के पहले सात दिवसीय कैम्प आयोजन में कुल 50 विद्यार्थियों (30 लड़के व 20 लड़कियों) को शामिल किया गया अंततः राष्ट्रीय योजना इकाई का प्रभारी होने के नाते मुझे आप सभी अपना साथ, स्नेह, प्यार व् आशीर्वाद प्रदान करे आप सभी के सानिध्य व् मार्गदर्शन की प्रतीक्षा रहेगी आप सभी सादर आमंत्रित है