News Details
News image

NSS Camp


Posted on 22/02/2023

राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के एन.एस.एस. 7 दिवसीय शिविर का शुभारम्भ दिनाक 17 फरवरी 2023 को पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता जी के नेतृत्व में , महाविद्यालय की एन एस एस इकाई 1 एंव 2 के द्वारा सात दिवसीय एन एस एस शिविर का आयोजन दौलतपुर गांव में किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अनूप सांगवान प्राचार्य झोझूकला ने अपने छात्र जीवन के अनुभवों को एन. एस. एस. स्वयंसेवकों के समक्ष साझा किया । साथ ही डॉ. बाबूलाल शर्मा, कार्यवाहक प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय पलवल एवं डॉ. शैलेश्वर कौशिक जी ने सामूदायिक सहभागिता पर अपने विचार व्यक्त किए । एन. एस. एस. शिविर की सह आयोजक डॉ अंशु भट्ट ने सात दिवसीय शिविर की थीम कैशलैस ट्रांजेक्शन एंड डिजिटल इंडिया अवेयरनेस प्रोग्राम पर प्रकाश डाला एंव श्री अंकित कौशिक जी ने कैशलैस ट्रांजेक्शन की आवश्यकता हेतु स्वयं सेवको को जागरूक किया तथा सभी उपस्थित अतिथियों तथा एन.एस.एस. कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया । कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें ग्रुप हरियाणवी डॉस, सोलो डॉस तथा सामूहिक गान मुख्य थे । शिविर के शुभारंभ पर महाविद्यालय के आचार्य श्री हरवंश, श्री विशाल और श्री दुर्गेश शर्मा, श्रीमती मोना, श्रीमती पूजा आदि उपस्थित रहे ।