News Details
News image

World Suicide Prevention Day on 10 September 2022


Posted on 17/09/2022

राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में मनाया गया “विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस” दिनांक 10 सितम्बर 2022 को राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ रूचिरा खुल्लर के निर्देशन में “विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस” के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादायी भाषण का आयोजन किया गया | जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बी.के. हॉस्पिटल से प्रीती यादव और उनकी टीम रही | उन्होंने विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रहने और जीवन जीने के लिए प्रेरित किया | वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. अरूण लेखा ने भी विद्यार्थियों को अपने माता-पिता के साथ बात सांझा करने और तनाव से दूर रहने का सुझाव दिया | सुव्यवस्थित मंच संचालन करते हुए डॉ. जोरावर सिंह ने काव्यात्मक पंक्तियों द्वारा सच्चाई का आईना दिखाया : हर पथ है पथिक कुशलता का चाहे पत्थर हो या फ़ूल | गफ़लत में डूबते हैं नाविक भले ही धाराएं हों अनुकूल | कार्यक्रम संयोजक डॉ. हरवंश चौधरी, डॉ. अंकित कौशिक और डॉ. विशाल सिंह रहे | डॉ. तरूण अरोडा, डॉ. सबीना सींह, डा. मोनिषा चौधरी का भी कार्यक्रम की सफ़लता में विशेष सहयोग रहा |