News Details |
Cleanliness drive by NSS Unit in College
Posted on 10/11/2021
राजकीय सांध्य महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्य श्री महेंद्र कुमार गुप्ता जी व् सांध्य महाविद्यालय की इंचार्ज श्रीमती सविता डुडेजा की देख रेख में NSS यूनिट के स्वयं सेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ दुर्गेश के सानिध्य में महाविद्यालय के बीबीए ब्लॉक में स्वछता अभियान के अंतर्गत सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सफाई करने के साथ शपथ ली की सभी विद्यार्थी महाविद्यालय के अलावा अपने आस पास भी सफाई का ध्यान रखेंगे और दूसरे लोगो को स्वच्छता से जुड़ने के लिए जागरूक करेंगे । इस दौरान प्राध्यापक भूमेश कौशिक भी उपस्तिथ रहे
|