News Details |
Inter Zonal Youth Festival
Posted on 28/03/2022
अंतरक्षैत्रीय युवा समारोह में राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए शास्त्रीय संगीत वादन बांसुरी, कव्वाली और सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्रथम, समूहगान हिंदी, ग़ज़ल और लोकगीत में द्वितीय, हरियाणवी समूहगान, पाश्चात्य समूहगान, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन तबला, हिन्दी कविता और हिन्दी नाटक तृतीय स्थान पर रहे। अविनाश शर्मा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित किया गया।
|