News Details
News image

International Biodiversity Day Celebration


Posted on 21/05/2022

नेहरू कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बायोडायवर्सिटी दिवस 2022:- दिनांक 21 मार्च 2022 को अंतरराष्ट्रीय बायोडायवर्सिटी दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय नेहरू महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ एमके गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में जूलॉजी तथा बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बायो डायवर्सिटी कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता तथा स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत बायो टेक्नोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ शालिनी मल्होत्रा द्वारा बायोडायवर्सिटी के महत्व के विषय में बता कर की गई तत्पश्चात जूलॉजी विभाग की अध्यक्ष श्रीमती अरुण लेखा ने विद्यार्थियों को जंगल काटने; रसायनिक पेस्टिसाइड के बायोडायवर्सिटी पर होने वाले दुष्प्रभावों के विषय में बताया तथा विलुप्त हो रही प्रजातियों को बचाने को अति आवश्यक बताया । इस समारोह में मयंक, रिमझिम, अंशु व बॉबी और अनेक अन्य विद्यार्थियों ने बायोडायवर्सिटी पर शानदार स्पीच के माध्यम से संदेश दिया; तथा देवानंद कोमल व सोनी ने खूबसूरत कोलाज बनाएं जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया । इस समारोह में बॉटनी विभाग से श्री कुलदीप सिंह, डॉ ललिता जूलॉजी से श्रीमती तरुण अरोड़ा, डॉक्टर विवेकानंद ,श्री सुरेश कुमार व बायोटेक से अनुराधा, व डॉक्टर मर्यादा आदि प्रोफेसर शामिल रहे ।