News Details
News image

Seminar on Drug Abuse Prevention


Posted on 30/09/2024

पंडित जवाहरलाल नेहरु राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद मे नशामुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत सेमिनार का आयोजन किया गया पंडित जवाहरलाल नेहरु राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्य डॉ सी एस वशिष्ठ महोदय के सानिध्य में और एनएसएस इकाई 1 2 एंव 3 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विशाल सिंह दुर्गेश एवं डॉ राजविंदर कौर जी के दिशानिर्देशन मे महाविद्यालय में नशा मुक्ति जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया जिसके मुख्य वक्ताओं मे डॉ सुशील वर्मा राजकीय महाविद्यालय नचौली डॉ प्रतिभा चौहान राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद डॉ शैलेश्वर कौशिक राजकीय महाविद्यालय मोहना रहे तथा उपप्राचार्या सबीना सिंह डॉ दिनेश जून डॉ शालिनी शर्मा डॉ हरवंश की गरिमामयी उपस्थिति रही सभी व्यक्ताओं ने इस कार्यक्रम में नशामुक्ति के बारे मे सभी स्वयसेवकों को जागरूक किया और संदेश दिया कि नशा को अपने जीवन की कहानी ना लिखने दें और जीवन में शिक्षा के सुंदर रंग भरें इस अवसर पर स्वयसेवकों में अनीश हरेंदर ऋतिक आलोक मौर्या आरती कुमारी पूजा मोहिनी जातिन तुषार अमित ज्योतिमिनाक्षी गौरव यादव मोहन वन्दना मैनिका पूजा प्रिया काजल इत्यादि स्वयंसेवक उपस्थित रहे दिनांक 30 sep 2024